संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनीं समस्याएं
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मानिकपुर तहसील सभागार मे मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए आख्या को देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उस समस्या के निस्तारण से समस्याग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए। ताकि वह अपनी समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समयसीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। जिन विभागों की संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारियों से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर निस्तारण किया जाए।
गोपीपुर गांव में पानी की समस्या को लेकर एसडीएम मानिकपुर, जल निगम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि पेयजल की समस्या को मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। कहा कि शासन का सख्त निर्देश है कि जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण हो। ग्राम पंचायत सचिव जगदीश पटेल ने बताया कि पानी का लेवल नीचे होने से कुछ हैंडपंप कार्य नहीं कर रहे हैं। मजरे में टैंकरों के माध्यम से नियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन के बारे में जानकारी की। सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि सुबह शाम पानी की सप्लाई कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं से संबंधित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर निस्तारण किया जाए।
इस मौके पर एसडीएम मानिकपुर पंकज वर्मा, सीओ मऊ जयकरन सिंह, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, उप कृषि निदेशक राजकुमार, प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, तहसीलदार मानिकपुर अखिलेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसी राम, बंदोबस्त अधिकारी मनोहर लाल वर्द्धन, अधिशासी अधिकारी भारत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।