मतदान केन्द्रों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए डीएम अभिषेक आनन्द एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने तहसील राजपुर अंतर्गत मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय रायपुर, कनकोटा का निरीक्षण किया। बूथ लेवल ऑफीसरों को निर्देश दिए कि डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जाए। ग्राम प्रधान रायपुर से कहा कि जो बूथ तक आने जाने का रास्ता है उसको तत्काल ठीक कराएं।
उप जिलाधिकारी राजापुर से कहा कि सभी मतदान केंद्रों, मतदान केंद्र का नाम पेंट कराया जाए। प्राथमिक विद्यालय कनकोटा में रैंम्प न बना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी को कारण बताओं नोटिस, एवं हल्का लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।
डीएम-एसपी ने मतदान केंद्रों पर फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैंप, बाउंड्री वॉल आदि व्यवस्थाओं को देखा। मतदाताओं से मतदान के दौरान अधिक से अधिक मतदान करने के लिए भी कहा गया।
इस दौरान एसडीएम राजपुर प्रमोद कुमार झा, सीओ निष्ठा उपाध्याय, तहसीलदार फूलचंद्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।