थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहाड़ी थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनी।
डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर भटकना न पड़े। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही में चूक न होगी।
एसपी ने कहा कि महिला संबंधित शिकायतों प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने थानाध्यक्ष व लेखपालों को निर्देशित किया कि जो प्रार्थना पत्र आए हैं उनका निस्तारण शीघ्र होना चाहिए। थाना समाधान दिवस में 43 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें 12 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। तत्पश्चात डीएम-एसपी ने थाना परिसर में जामुन के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार फूलचंद यादव, प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह, कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी व सदर एसडीएम सौरभ यादव ने कोतवाली कर्वी, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने थाना सरधुवा एवं बहिलपुरवा थाने में फरियादियों की समस्याएं सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए गए हैं।