डीएम ने सीएम डैशबोर्ड के विकास व निर्माण कार्यों की बिन्दुवार की समीक्षा
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों एवं 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट, एकीकृत बागवानी, विद्युत आपूर्ति, कृषि रक्षा रसायन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, कुसुम योजना, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्यों, सड़कों का निर्माण, एम्बुलेंसों का संचालन, स्वास्थ्य सुविधाएं, राज्य वित्त, 15वां वित्त आयोग, पर्यटन विकास कार्यों, निपुण भारत अभियान, पोषण मिशन, मिड डे मील, गोबंशों का संरक्षण, पशु टीकाकरण, शादी अनुदान योजना, मत्स्य संपदा योजना, पेंशन योजनाएं, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, श्रम सम्मान योजना, पारिवारिक लाभ योजना, एक जनपद एक उत्पाद आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
डीसी एनआरएलएम को निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह की ग्रेडिंग की रैंकिंग बहुत कम है। अग्रणी जिला प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर बैंकों के माध्यम से स्वयं सहायता समूह को ऋण वितरण कराया जाए। परियोजना निदेशक से कहा कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में विकासखंड कर्वी की प्रगति बहुत खराब है। इसमें सुधार कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के अंतर्गत कार्य योजना बनाकर प्रगति कराएं। स्वच्छ भारत मिशन की बैठक भी कराए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि किसानों की फसलों को देखते हुए निराश्रित गोवंशों को शासकीय गौशालाओं में शत प्रतिशत संरक्षित कराया जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने 50 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों में राजकीय महाविद्यालय पाही, उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र, पर्यटन सुविधा केंद्र, पर्यटन के कार्यों, सूचना संकुल भवन, डिफेंस कॉरिडोर, जल जीवन मिशन, बहुद्देशीय क्रीड़ा हाल, थाना भरतकूप, सरधुआ के आवासीय अनावासीय भवन निर्माण, सर्किट हाउस निर्माण, वृहद गौ आश्रय केंद्रों के निर्माण, ड्रग वेयर हाउस आदि निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को शासन की मंशा के अनुरूप समयसीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। भूमि संबंधी कोई समस्या हो तो उसको तत्काल अवगत कराएं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्यटन विकास के जो कार्य कराए जा रहे हैं उन कार्यों की प्रगति के बारे मे डीपीआर सहित अवगत कराया जाए।
बैठक में सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीएफओ नरेंद्र कुमार सिंह, सीएमएस डॉ बंदना श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, परियोजना निदेशक, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, विद्युत एक्सईएन दीपक सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।