प्रदर्शनी का डीएम ने किया शुभारंभ
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते डीएम व सीडीओ
Mar 11, 2024, 08:25 IST
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर परिसर में डीएम अभिषेक आनंद, सीडीओ अमृतपाल कौर व कोआपरेटिव चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों, उपलब्धियों व जन कल्याणकारी योजनाओं से कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
डीएम ने तुलसी कथा रघुनाथ की, भारत सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से अब तक जो व्यक्ति प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से वंचित रह गए वह योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ प्राप्त करें।