चित्रकूट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य समेत दो पर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

अपर जिला जज एस सी एसटी की कोर्ट ने चित्रकूट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व एक अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

पीड़ित छात्र के अधिवक्ता रुद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि चित्रकूट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. रणबीर सिंह चौहान ने एक अनुसूचित छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने में पद का दुरुपयोग किया था। इस पर छात्र ने भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी।और रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित ने न्यायालय में न्याय की गुहार 156 (3) के तहत गुहार लगाई थी। जिस पर अपर जिला जज एससीएसटी दीपनारायण तिवारी ने पीड़ित छात्र के अधिवक्ता की दलिलो को सुनने के बाद प्रधानाचार्य डॉ. रणबीर सिंह चौहान व विनय त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के कोतवाली पुलिस को आदेश दिए है।

पीड़ित छात्र के अधिवक्ता रुद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि शत्रुघ्नपुरी निवासी शौर्य बौरिया 29 सितंबर 22 को अपने सहपाठी मिथलेश और अतुल कुमार के साथ कोचिंग पढ़कर घर जा रहा था।उसी  दौरान पीड़ित छात्र के ऊपर लोगो ने हमलाकर दिया था। इतना ही नहीं कालेज के प्रधानाचार्य ने पीड़ित छात्र के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था।