आयुक्त ने पौधरोपण अभियान की ली जानकारी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के क्रम में मुख्यमंत्री की अपेक्षा अनुसार जनपद में 20 जुलाई तक नामित नोडल प्रभारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कराया जाए। पौधा रोपण की सेल्फी मेरी लाइफ ऐप पर डाउनलोड भी कर सकते हैं। कहा कि जन सहभागिता के रूप में अभियान चलाया जाए। उन्होंने विभागों से पौधा रोपण के चिन्हित स्थल, पौधों की वैरायटी, गढ्ढा के खोदाई एवं सुरक्षा के बारे में जानकारी की। कहा कि पौधरोपण के पश्चात जिओ ट्रैकिंग अति महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम सफल हुआ तो प्रदेश में जनपद का नाम होगा। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि जो दिशा निर्देश मिला है उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा। इसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी ने रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया। मोलशीरी का पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ राकेश कुमार पाठक, राजापुर प्रमोद कुमार झा, एसडीएम मोहम्मद जसीम अहमद, उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व नरेंद्र सिंह, कृषि उप निदेशक राजकुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, अपर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।