जिले में सीएनजी व ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू

सीएनजी व ईवी का उद्घाटन करते प्रादेशिक प्रबंधक
 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

कई सालों से चल रही मांग को लेकर कस्बे में सीएनजी व ईवी चार्जिग स्टेशन ने काम करना शुरु कर दिया है। इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। पर्यावरणविदों ने सरकार के इस कदम को लाभकारी बताया है। इससे वायु प्रदूषण कुछ नियंत्रित होगा।

सोमवार को भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक रितेश कोटिया ने बताया कि चित्रकूट जनपद पिछड़ा है। शिवरामपुर में सीएनजी ईवी चार्जिंग स्टेशन के खुलने से जिले के निवासियों को फायदा होगा। संरक्षक महेश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक वाहन चालकों को इसके लिए प्रयागराज व सतना जाना पड़ता था। सरकार की इस पहल के बाद से स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिलेगी इससे सबका धन व समय बचेगा।

इस मौके पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंध प्रादेशिक निदेशक कमल किशोर, मोहित भाटिया, ज्योति अग्रवाल, कमल किशोर, मयंक, विनीत व रामसागर चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।