20 मई को वोट करेगा चित्रकूट, दिलाई शपथ

शपथ दिलाते डीएम,सीडीओ व मौजूद अधिकारी
 
:स्पोर्टस स्टेडियम में हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द की उपस्थिति में बुधवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाए जाने के उद्देश्य से स्वीप कार्य योजना अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम में जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यालय के विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं, आमजन व अधिकारियों, कर्मचारियों ने वोट करेगा चित्रकूट 20 मई का सिंबल बनाकर मतदाता जागरूकता की शपथ ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 20 मई को मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए लगातार अभिनव प्रयास कराए जा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर छाया, पानी आदि की व्यवस्था भी कराई गई है। ताकि मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो और जनपद का मतदान शत प्रतिशत रहे। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक जनपद में मतदान करने के लिए आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भेजकर लगातार गांव-गांव में जागरूक कराया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान एडीएम उमेशचन्द्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, सदर एसडीएम सौरभ यादव, एसडीएम मोहम्मद जसीम, आलोक सिंह, बीएसए लव प्रकाश यादव, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, ईओ लाल जी यादव, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा, यात्री कर अधिकारी संतोष कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया।