व्यापारी के पुत्र की चित्रकूट के अरवारी जंगल  में सिर कूच कर हत्या, घटनास्थल से खून से सना पत्थर, व गमक्षा पुलिस ने किया बरामद 

घटना स्थल में जाँच  पड़ताल  करते पुलिस अधिकारी
 
प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ से व्यापारी के इकलौते पुत्र को किया था अगवा

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

जनपद की सीमा से सटे शंकरगढ़ के व्यापारी के अपहृत नाबालिग पुत्र का शव बरगढ़ थाना क्षेत्र के अरवारी जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार को अपहरण करने वालों ने 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। रविवार की सुबह शंकरगढ़ से करीब 18 किमी दूर बरगढ़ जंगल में शव मिला। हाथ पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस पत्थरों से कुचलकर हत्या की गई।

शंकरगढ़ निवासी पुष्पराज केसरवानी के पास कई कंपनी के प्रोडक्ट की एजेंसी है। बताया कि शनिवार की शाम लगभग पांच बजे इकलौता बेटा शुभ केसरवानी (14) घर के बाहर खेलने निकला था। देर शाम तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की। थाने में गुमसुदगी की जानकारी भी दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो दिखा कि एक बाइक से दो युवक उसे बैठाकर ले गए। रात को तीन बार अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 15 लाख की फिरौती डभौरा के जंगल में लेकर आने को कहा था। रविवार की सुबह बरगढ़ के अरवारी मोड़ से सटे जंगल में शुभ का शव मिला। सुबह शौचक्रिया के निकले कुछ ग्रामीणों ने यह देखकर पुलिस को सूचना दी। बरगढ़ थाना प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि शंकरगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस व परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की। शव की स्थिति देख अंदाजा लगाया कि अपहरणकर्ताओं ने शुभ के हाथ पैर बांध कर एक पेड़ से भी बांध दिया था। उसके सिर व चेहरे पर पत्थरों से वार किए गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

व्यापारी के बेटे के अपहरण के बाद हत्या की जानकारी होते ही प्रयागराज व चित्रकूट की पुलिस टीमें सक्रिय हुईं। चारों अपहरणकर्ताओं को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। इसमें दो चित्रकूट के बरगढ़ क्षेत्र के निवासी हैं। एक व्यापारी के ट्रक का चालक शामिल है। प्रयागराज जोन के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि फिरौती के लिए अपहरण किया गया था। इसमें व्यापारी के ट्रक का चालक चित्रकूट के बरगढ़ निवासी लोकनाथ, भाई सुखदेव, भतीजा गणेश व एक अन्य को पुलिस टीम ने सर्विलांस व अन्य माध्यमों से जानकारी कर मुठभेड में दबोच लिया है। कब्जे से बिना नंबर की बाइक, दो पिस्टल, चार कारतूस बरामद हुए हैं।

दो आरोपियों के पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल

 अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी के बेटे शुभ को जंगल में खरगोश दिखाने के बहाने ले गए थे। जंगल से ही व्यापारी को फोन कर फिरौती मांगी गई थी। पुलिस को जानकारी होने पर जंगल में सघन कांबिंग की गई। मुठभेंड में आरोपी सुखदेव पुत्र इन्दरलाल निवासी छरहरा बरगढ़, संजय वर्मा पुत्र उमाशंकर निवासी शिवपुर पनवार जिला रींवा के पैर में गोली लगी है। शंकरगढ़ थाने के एक सिपाही सागर देवरिया भी घायल हुआ है।