टूट कर गिरी एचटी लाइन, बालक की मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
हैंडपंप से स्नान कर घर जाते समय ऊपर से गुजरी विद्युत एचटी लाइन की तार टूटकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर विद्युत विभाग व अस्पताल स्टाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सड़क जाम कर दिया। प्रशासन और पुलिस के मान मनौव्वल के बाद यातायात बहाल हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
यह घटना मुख्यालय से सटे सिद्धपुर गांव में सोमवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे हुई। बताया गया कि अजय प्रजापति (13) पुत्र सूरजदीन विद्यालय जाने के लिए हैडपंप से स्नान कर घर वापस आ रहा था। रास्ते में विद्युत की हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से वह चपेट में आ गया। यह देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने मदद की गुहार लगाई। परिजन आनन फानन करंट से हटाकर उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने उसे अन्यत्र अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसी दौरान बालक की मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों का गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया।
अस्पताल के बाहर शव लाकर जाम लगाते हुए विद्युत विभाग व अस्पताल स्टाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम सौरभ यादव, सीओ सिटी राजकमल, कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। परिजनों को समझाकर कार्यवाही का भरोसा दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक कक्षा पांच में पढ़ता था। तीन भाईयों में बड़ा था। एक बहन है। मां गौरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।