बाइक सवार छीन ले गए मंगलसूत्र-नकदी

लूट की घटना बताता पीड़ित परिवार
 
:टप्पे बाज ने रुपयों से भरा बैग किया पार 

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

बाजार आए बहन भाई को बाइक सवार लुटेरों ने मारपीट कर मगलसूत्र व नगदी छीन ली। पीड़ित ने कोतवाली मे शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने जांच का अश्वाशन देकर वापस कर दिया।
कोतवाली कर्वी क्षेत्र के भैरोंपागा निवासी रेशमा पत्नी रामबाबू निषाद ने बताया कि गुरुवार की दोपहर अपने भाई ओमा निषाद के साथ बाजार करने पैदल जा रही थी।

जैसे ही मछली मंडी के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हे रोक कर मारपीट की और मंगलसूत्र लाकेट व भाई के पास से 17 हजार रुपये नगद लूट कर भाग गये। पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली मे दी है। पुलिस ने जांच का आश्वाशन देकर लौटा दिया।

इसी क्रम मे कोतवाली अंतर्गत स्वरूप नगर निवासी बालकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि इंडियन बैंक बुधवार को कर्वी की मुख्य शाखा से 70 हजार रुपये निकाले। जिसको थैले में डालकर बाइक की डिग्गी मेें रख लिया। घर पर देखा तो थैला गायब था। बताया कि रूपये निकालने के दौरान एक युवक पास में खड़ा था जो उसके पीछे आया था। शरह कोतवाल ने बताया की   इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए।