बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मजदूरों को खाना देने जा रहे ठेकेदार को हाइवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
कर्वी कोतवाली अंतर्गत जगदीशगंज बस स्टैंड निवासी पिता बुद्धविलास द्विवेदी ने बताया कि पुत्र सुधांशु द्विवेदी उर्फ नितिन (30) रैन बसेरा सीतापुर में ठेकेदार था। शनिवार की रात्रि वह बाइक से मजदूरों के लिए खाना लेकर रैन बसेरा सीतापुर जा रहा था। वह झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नटबाबा के पास पहुंचा तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर मौके से ट्रक चालक भाग गया।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक दो भाईयों में छोटा था। मां किरन देवी व पत्नी काजल का रो-रोकर हाल बेहाल है।