अक्षत बांट उत्सव मनाने की अपील
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
पहाड़ी कस्बे में श्रीराम मंदिर स्थापना उत्सव को लेकर पूजित अक्षत घर-घर जाकर बांटे गए। आरएसएस के खंड कार्यवाह महेश पांडेय, खंड प्रचारक रूपल, पूर्व प्रधान शिवमूरत द्विवेदी, शैलेन्द्र पांडेय, पंकज शुक्ला, ओम प्रकाश, सुधांशु ने सभी को आमंत्रित कर 22 जनवरी को उत्सव मनाने की अपील की है।
मोहल्लो में घर-घर जाकर बांटे चावल
सीतापुर में विश्व हिन्दू परिषद ने पर्यटक बगला के पीछे कुशवाहा बस्ती में पूजित अक्षत देकर श्री राम मन्दिर दर्शनार्थ आमंत्रण दिया। साथ ही 22 जनवरी को घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाने की अपील की। इस मौके पर सीतापुर खंड बस्ती प्रमुख जगदीश केसरवानी, शिवकुमार सोलंकी, रामशरण तिवारी, अमित मिश्रा, ओम प्रकाश, चंदू गोस्वामी, जमुना अग्रवाल, सिद्धार्थ पांडेय, स्वप्निल मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, छेदीलाल गौतम आदि मौजूद रहे।