पति के बारात जाने से क्षुब्ध पत्नी ने लगाई फांसी, मौत

 

संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

चचेरे भाई की बारात में पति के जाने से क्षुब्ध पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

फांसी लगाकर जान देने की ये घटना मऊ थाना क्षेत्र के भिटरिया गांव में बीती शाम हुई। बताया गया कि शिवानी देवी (20) पत्नी नंदू निषाद ने पति के परिवार के दादा के लड़के की बारात में चले जाने से क्षुब्ध होकर कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के ससुर मुन्ना निषाद ने बताया कि पुत्र नंदू ने बराछी गांव की शिवानी के साथ लगभग दस माह पूर्व मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शनिवार को बड़े भाई बड़का के लड़के की बारात गनींवा के लेहसुवा गांव जा रही थी। नंदू भी बारात के लिए तैयार हुआ तो पत्नी ने जाने से मना कर दिया, लेकिन पुत्र नहीं माना और बारात चला गया। जिससे क्षुब्ध बहू ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगा लिया। लौटकर आने पर कमरा बंद देखा। इस पर खपरैल तोड़कर अंदर घुस। जहां फांसी से शव लटकता मिलने पर होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।