मंदाकिनी सफाई व प्लास्टिक रोकथाम को बनी कार्य योजना

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेते डीएम
 
:डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदाकिनी नदी रामघाट में साफ सफाई अभियान के लिए नाविकों की एक समिति गठित की जाए।

खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता बाल्मीकि आश्रम व कामदगिरि परिक्रमा सहित विभिन्न आश्रमों को चिन्हित कर प्लास्टिक की रोकथाम,दोना पत्तल एवं कागज के लिफाफों के प्रयोग को प्रेरित किया जाए।इस मौके पर समिति के सदस्य ने मांग किया बरेठी के चेकडैम में फाटक लगवाया जाये।

डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि दुकानों में छापे मारकर प्लास्टिक की धरपकड़ अभियान चलाएं।अधिक से अधिक जुर्माना वसूल करते हुये दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक की जगह कागज के लिफाफे प्रयोग करने को प्रेरित करें।

बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह,अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई प्रमोद कुमार मिश्रा, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई प्रखण्ड एसके प्रसाद, अधिशाषी अभियन्ता लोनिवि सत्येंद्र नाथ, असिस्टेंट कमिशनर उद्योग रूपेश कुमार,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनय दीक्षित,उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन,क्षेत्रीय वनाधिकारी नफीस खान,उप क्षेत्रीय वनाधिकारी हरि शंकर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, सदस्य अजीत सिंह पटेल,आशीष सिंह रघुवंशी आदि मौजूद रहे।