कड़ी निगरानी में संपन्न हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा 

 

चित्रकूट, (पीएन ब्यूरो)। जनपद  में बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। जिसमे प्रथम पाली में पंजीकृत 1900 परीक्षार्थियों में 1756 ने परीक्षा दी। वही 144परीक्षार्थि अनुपस्थित रहे।इसी तरह दूसरी पाली में 1757 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी 143 अनुपस्थित रहे। परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट व प्रेक्षक की निगरानी में सम्पन्न हुई। डीएम शुभ्रान्त  शुक्ल ने शुक्रवार को परीक्षा केंद्र गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी, चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी एवं तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में संचालित  प्रवेश परीक्षा की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। वही सदर एसडीएम पूजा यादव ने भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया उंन्होने बताया कि जितने भी परीक्षार्थियों थे  उनके मोबाइल अलग कमरे में जमा कर लिए गए थे परीक्षा कक्ष में भी तलासी ली गई डीएम ने संबंधित परीक्षा संचालकों से कहा कि सुचितापूर्ण  परीक्षा होनी चाहिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के परीक्षा प्रभारी एवं प्रधानाचार्य व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।