जन चौपाल में आए 17 मामले, पांच निस्तारित
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
शासन के निर्देशानुसार अधिकारी चलें गांव की ओर कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत बरद्वारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में जन चौपाल लगाई गई। इस दौरान कुल 17 शिकायती पत्रों के सापेक्ष पांच मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस दौरान आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, शौचालय, पेयजल, विद्युत, नालियांें की सफाई, सड़कों का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा।
राजापुर एसडीएम प्रमोद झा की अध्यक्षता में जन चौपाल हुई। इस दौरान बरद्वारा के ग्रामीण विनोद उपाध्याय, कुलदीप सिंह, शुभम पाण्डेय, श्रुयस सिंह, दीपेश सिंह, अर्पित सिंह, शुभम सिंह आदि लोगो ने गांव में पेयजल एवं सूखे तालाबों की समस्या को रखी।
कई ग्रामीणों ने राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं आवास न मिलने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी दिनेश मिश्रा को निर्देशित किया कि गांव में खराब हैंडपंपों की मरम्मत तीन दिन के अन्दर कराएं। सड़कों को भी ठीक कराया जाए। विद्युत समस्या को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी डीके सिंह को निर्देश दिए कि जल्द सुधार करें।
चौपाल में खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी, राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहे।