बृजभूषण सिंह ने बोला खिलाड़ी अगर मेडल बहाना चाहते हैं तो हम क्या करें? जानिए मामला 

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है, इस बीच मंगलवार को
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है, इस बीच मंगलवार को हरिद्वार में गंगा नदी में प्रदर्शनकारी खिलाड़ी साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अपने मेडल बहाने पहुंचे, लेकिन किसान नेता नरेश टिकैत ने खिलाड़ियों को रोक दिया और साथ ही सरकार को पांच दिन का अल्टीमेटम भी दिया, वहीं पहलवानों की इस कदम पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि ‘खिलाड़ी अगर मैडल बहाना चाहते हैं, तो उसमें हम क्या कर सकते हैं? पहलवानों के रोने पर बृहभूषण ने कहा कि ‘उसमें हम कुछ नहीं कर सकते, ओवर साइट कमेटी आयु की कमेटी बनी, आयोग हुआ, उनके निवेदन पर एफआईआर हुई, अब जांच चल रही है।

पहलवानों के हरिद्वार पहुंचने पर बृजभूषण ने कहा, मेडल बहाने गई थीं गंगा जी में, गंगा के बजाए टिकैत को दे दिया, ये उनका स्टैंड है, इसमें हम क्या कर सकते हैं. हमने जो कह दिया सो कह दियाअपनी गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने कहा, ‘अगर गलत पाया जाऊंगा तो गिरफ्तारी हो जाएगी, कोई दिक्कत नहीं है।