स्कॉर्पियो में 12 घंटे बाद मिली लाश, नहर में डूब रही थी कार, तड़पता रहा युवक
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की जसराना तहसील में बीती शाम दर्दनाक हादसा हुआ। कुशियारी पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्कॉर्पियो कार नहर में पलट गई। स्कॉर्पियो के चालक और एक अन्य युवक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन तीसरा युवक अंदर ही फंसा रह गया। खबर पाकर रोते बिलखते पहुंचे परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाला। कार बाहर आई तो देखा गया कि युवक की मौत हो चुकी थी और लाश कार के अंदर ही थी। ये दृश्य देख लोगों के पैर कांप गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यहां का है मामला
थाना एका के गांव जेडा निवासी विशाल पुत्र गुरुप्रसाद, नगला किन्नर निवासी लालू पुत्र सावरेन सिंह और स्कॉर्पियो चालक नगला घनी निवासी वीनू यादव पुत्र श्रीकृष्णा के साथ बुधवार शाम नहर की पटरी होते हुए धीमरी गांव जा रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो में टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे को देख कुछ राहगीर मौके की ओर दौड़ पड़े।
दो युवकों ने कूदकर बचाई जान
इस दौरान कार सवार बीनू और लालू ने कूदकर अपनी जान बचा ली, लेकिन विशाल स्कॉर्पियो में ही फंसा रह गया। नहर में पानी अधिक था, इस वजह से कार कहीं भी नजर नहीं आ रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने नहर में गुम हुए युवक और कार की तलाश शुरू कर दी।
क्रेन के जरिये निकाली गई कार
कड़ी मशक्कत के बाद करीब 12 घंटे लगे, जिसके बाद नहर में कार मिली। कार को क्रेन के जरिए नहर से निकाला गया। कार का दरवाजा खोला गया तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। विशाल का शव कार के अंदर ही था। पुलिस ने शव को कार से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया नहर में स्कॉर्पियो के जाने से एक युवक की मौत हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।