नगर परिषद व नगर पंचायतों में भी BJP का जलवा, दूसरे नंबर पर सपा दे रही कड़ी टक्कर !
 

यूपी में निकाय चुनाव का मतदान दो चरणों में संपन्न होने के बाद आज 13 मई को मतों की गिनती जारी है।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी में निकाय चुनाव का मतदान दो चरणों में संपन्न होने के बाद आज 13 मई को मतों की गिनती जारी है। अब तक आए रुझानों के अनुसार बीजेपी का नगर निगम में दबदबा दिख रहा है। वहीं नगर परिषद व नगर पंचायत में बीजेपी की ही धमक दिख रही है। अब तक के रुझानों में बीजेपी ने सपा-बसपा को पीछे छोड़कर काफी बढ़त बना ली है।

यूपी में नगर परिषद की कुल 199 अध्यक्षों के पद हैं, वहीं नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष पद हैं। अब तक के रुझानों के अनुसार नगर परिषद की 95 सीटों पर भाजपा, 47 सीटों पर सपा, 12 सीटों पर बसपा, 7 सीटों पर कांग्रेस व 40 सीटों पर अन्य प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई है।

वहीं, नगर पंचायत की 544 सीटों में से बीजेपी 117, सपा 64, बसपा 19, कांग्रेस 3 व 85 अन्य प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। अब तक के रूझानों के अनुसार नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में बीजेपी की धूम दिख रही है। वहीं, दूसरे नंबर पर सपा भाजपा को टक्कर दे रही है।