बीजेपी सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बड़े भाई के घर चोरों ने हाथ साफ कर लिया, जानिए मामला 

यूपी राजधानी लखनऊ में चोरों के हौंसले इन दिनों बुलंद है चोर आम लोगों को छोड़िए तो नेताओं के घरों में डाका डाल रहे
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- यूपी राजधानी लखनऊ में चोरों के हौंसले इन दिनों बुलंद है। चोर आम लोगों को छोड़िए तो नेताओं के घरों में डाका डाल रहे हैं। ताजा मामला बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी से जुड़ा है। चोरों ने बीजेपी सांसद के बड़े भाई हिमांशु त्रिवेदी के घर को निशाना बनाया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

मामला लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित सेक्टर-20 का है। यहां बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी से जुड़ा है। यहां भाजपा सांसद के बड़े भाई हिमांशु त्रिवेदी रहते हैं। वह तीन महीने पहले इंदिरा नगर से गोमती स्थित घर में शिफ्ट हुए थे। ऐसे में घर पिछले 3 महीनों से खाली था।पुलिस को दी जानकारी के अनुसार जब गुरुवार दोपहर 3 बजे हिमांशु त्रिवेदी इंदिरा नगर स्थित पुराने घर पहुंचे तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। हालांकि हिमांशु ने घर शिफ्ट करते समय कीमती सामान पहले ही गोमती नगर स्थित घर में शिफ्ट कर दिया था। ऐसे में कोई कीमती सामान नहीं होने की बात सामने आ रही है। मामले में जानकारी देते हुए एसीपी गाजीपुर ने बताया कि मामले में इंदिरा नगर थाने में तहरीर मिली है। चोरी की धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। फिलहाल पुलिस की टीमें चोरों की तलाश में जुटी है।