कांवड़ियों की तकलीफ देख पसीजा इंस्पेक्टर का दिल, मदद का Video वायरल
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में तैनात एक इंस्पेक्टर की इन दिन जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल इंस्पेक्टर की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बीच सड़क पर कांवड़ ले जाते दिखाई दे रहे हैं। जब वह कांवड़ ले जा रहे थे उस वक्त किसी राहगीर ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। लोगों ने वीडियो की जमकर सराहना की है और उसे लगातार शेयर किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर अनुज कुमार तोमर का है। इस वीडियो में वह कंधे पर कांवड़ उठाए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब इंस्पेक्टर अनुज एनएच 74 देहरादून-नैनीताल हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी वक्त दो कांवड़ लाते हुए श्रद्धालु उन्हें दिखाई दिए. कांवड़िये बहुत थक गए थे और इस वजह से उनकी हालत भी खराब दिख रही थी।
कांवड़ियों की हालत देख गाड़ी रोकी
हाइवे पर नगीना धामपुर के पास का यह पूरा मामला है। इंस्पेक्टर अनुज ने जब उनसे बातचीत की तो पता चला कि वह दोनों ही पिता-पुत्र हैं और बरेली के बारादरी के रहने वाले हैं उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे हैं। रास्ते में तेज बारिश की वजह से वह भीग गए हैं। इसलिए उनकी हालत खराब हो रही है और वह काफी थक गए हैं। इतना सुनने के बाद इंस्पेक्टर अनुज ने उनसे कांवड़ ले ली और अपनी सरकारी गाड़ी में उन्हें शिविर में जाने के लिए कह दिया।
4 किलोमीटर तक चले पैदल
इसके बाद इंस्पेक्टर करीब 4 किलोमीटर तक कांवड़ लेकर चले और शिविर में जाकर दोनों पिता-पुत्र से मुलाकात की। यहां पर उन्होंने दोनों को खाना खिलाया और उनकी कांवड़ उन्हें सौंप दी। जब इंस्पेक्टर सड़क पर कांवड़ लेकर चल रहे थे तो किसी ने उनका वीडियो बना लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और इंस्पेक्टर के इस काम की जमकर सहाहना की जा रही है।