मंच पर जगह नहीं मिली तो भावुक हुई 14 वर्षीय छात्रा, योगकला देख मंत्री जितिन प्रसाद भी रह गए हैरान !
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। यहां योग क्रियाओं में पारंगत 14 वर्षीय बालिका मंच पर लोगों को योग सिखाना चाहती थी। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही व अनदेखी के चलते उसे मंच पर स्थान नहीं मिल सका। यहां बालिका को मंच पर स्थान नहीं मिला तो वह भावुक हो गई और मंच के नीचे बिछी मैट पर ही बैठकर योग करने लगी।
लेकिन वो कहते है कि हीरे को चमकने के लिए सूरज की रौशनी की जरूरत नहीं पड़ती, वह अपनी चमक अधेरी रात में भी बिखेरता है। बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब नीचे बिछी मैट पर योग कर रही 14 वर्षीय नंदिता वर्मा पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व PWD मंत्री जितिन प्रसाद की नजर पड़ी तो वह उसकी योगकला देखकर आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने नंदिता को मंच पर बुलाया। मंच पर छात्रा की योग कला देख सब हतप्रभ नजर आए। मंत्रीजी ने बालिका की जमकर तारीफ की।
बालिका नंदिता वर्मा ने बताया कि वह महर्षि इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है। उसे योग में बेहद दिलचस्पी है. सबके सामने आज योग दिखाने की इच्छा लेकर आई थी, लेकिन जगह नहीं मिल पाई। उसके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। योग करने के लिए वह दूर गाँव से आई है। इस दौरान बालिका के आखों से आंसू छलक पडे़।