थाना को0 गैसड़ी पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल की घटना का सफल अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
 

बलरामपुर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों
 

संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 गैसड़ी श्री ओम प्रकाश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में-दिनांक 22.05.2023 को थाना को0 गैसड़ी उ0नि0 श्री राकेश पाल मय हमराह हे0का0 रवीन्द्र कुमार जायसवाल,का0 संजय कुमार की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान चोरी की गयी मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पेलेन्डर रजि0 नं0 UP47P4310 व चेचिस नं0 MBLJA05EWG9K06637 इंजन नम्बर JA05ECG9K33285 को अभियुक्त अफसान के पास से गिरफ्तार की गयी।
अभियुक्त उपरोक्त के द्वारा मोटर साइकिल के नम्बर प्लेट व चेचिस नं0 में कूटरचना करने के अपराध में अभियुक्त अफसान पुत्र ताहिर शाह निवासी ग्राम भुजेहरा थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 58/23 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि  पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त  को माननीय न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया ।

बरामदगी – मोटर साइकिल  हीरो सुपर स्पेलेन्डर रजि0 नं0 UP47P4310 व चेचिस नं0 MBLJA05EWG9K06637 इंजन नम्बर JA05ECG9K3328

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण - 

1. अफसान पुत्र ताहिर शाह निवासी ग्राम भुजेहरा थाना हरैया जनपद बलरामपुर 

गिरफ्तार करने वाली टीम - 
1. उ0नि0 श्री राकेश पाल
2. हे0का0 रवीन्द्र कुमार जायसवाल
3. का0 संजय कुमार