महिला थाना द्वारा किया गया पारिवारिक विवाद का सफल निस्तारण
 

आज दिनांक- 11.05.2023 को आवेदिका माधुरी पत्नी सोनू निवासी ग्राम कमदी थाना ललिया जनपद
 

संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : आज दिनांक- 11.05.2023 को आवेदिका माधुरी पत्नी सोनू निवासी ग्राम कमदी थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा परिवार परामर्श केंद्र बलरामपुर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें उसने अपने पति सोनू द्वारा शराब पीक  मारना-पीटना व गाली-गलौज की शिकायत थी उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी श्री अजय कुमार मौर्य द्वारा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया जिसके उपरांत दोनों पक्ष राजी खुशी से एक साथ रहने को तैयार हैं तथा सोनू  एवं उसकी पत्नी द्वारा भविष्य में कभी भी आपस में मार/पीट व गाली/गलौज नहीं करने की शपथ ली गई तथा थाना प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महिला थाना से पति पत्नी दोनों हंसी खुशी के साथ रवाना हुए।