राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब फुट पैर से ग्रसित छोटे बच्चों के उपचार के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया

 

संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर:  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर में मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया कार्यक्रम में क्लब फुट और इस से ग्रसित बच्चों के उपचार के बारे में परिवार वह आम जन को जागरूक किया गया |मिरेकल फीट  इंडिया के सहयोग और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सहयोग से संयुक्त जिला अस्पताल में क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए अभिभावकों का संवेदीकरण कर परामर्श दिया जा रहा है |

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रबंधक सीतांशु रजक जी ने बताया कि 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक संयुक्त जिला अस्पताल में क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिए कैंप आयोजित किया जा रहा है क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का उपचार आमजन के लिए पूर्णतया निशुल्क है इसके लिए सहयोगी संस्था मिरेकल फिट इंडिया की ओर से उपचार का पूरा खर्चा वाहन किया जा रहा है |

जेपी जायसवाल ने बताया

मिरेकल फिट इंडिया के जिला कार्यक्रम संचालक जेपी जायसवाल ने बताया कि क्लब फुट या मुड़े हुए पैरों का उपचार संभव है और उपचार के बाद बच्चा पूरी तरह ठीक होकर अपने पैरों पर चलने में सक्षम हो जाता है यह उपचार पूर्णतया निशुल्क है आयोजित हुए कार्यक्रम में बच्चों के परिवार को इलाज की पूरी प्रक्रिया बताई गई ताकि क्लब फुट से ग्रसित एक भी बच्चा अछूता ना रहे इसके साथ ही बच्चों की लाइन लिस्टिंग भी की जा रही है 

 यदि किसी बच्चे में मुड़े हुए पैरों की समस्या है तो उपचार के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को जिला कार्यक्रम संचालक जेपी जायसवाल मोबाइल नंबर 8795959994 पर संपर्क कर सकते हैं |  कार्यक्रम आयोजन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जय प्रकाश ,आर्थोपेडिक सर्जन , आरबीएसके टीम और जिले के सभी ब्लॉकों से आशा संगिनी और आशा आदि लोग मौजूद रहे |

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।