बलरामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

 

संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर: बलरामपुर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैड़ास बुजुर्ग में आयोजित स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काट कर किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त नेत्र, बधिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किए गए।

डिपार्टमेंट आफ फूड सेफ्टी द्वारा मेले में स्टाल लगाकर फूड सेफ्टी आफिसर के माध्यम से ईट राइट मूवमेंट के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की शुद्धता की जांच के संबंध में जानकारी दी गई। फूड टेस्टिंग के संबंध में जागरूक किया गया। युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट एवं खेल गतिविधियों का संचालन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाकर लोगों को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, योग, औषधियां, पौधे आदि के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को मेले के आयोजन एवं प्रदान की जाने वाली सेवाओं के संबंध में जागरूक किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाकर पोषण अभियान, टेक होम राशन, कुपोषण आदि के संबंध में जानकारी दी गई। विकास विभाग द्वारा स्टाल के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाएं विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जानकारी दी गई। विकलांग कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में विकलांगता की जांच हेतु स्टाल लगाए गए । आयुष्मान भारत-साचीज द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।

विधायक राम प्रताप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, एसडीएम संतोष कुमार ओझा ने मेले में लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया।

विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य मेले" का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। निःशुल्क स्वास्थ्य मेला के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य,आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मेले के बारें मे ग्रामीणों मे जागरूकता लाना चाहिए। जिससे क्षेत्रीय जन अधिक से अधिक मेले का लाभ ले सकें।

सीएचसी अधीक्षक डॉ शोएब अहमद समेत शीक्षा, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी कर्मी मौजूद रहे

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।