उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ताओ का विरोध प्रदर्शन।

 

संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार के कार्यशैली के विरोध में न्यायालय का बहिष्कार कर रहे अधिवक्ताओं का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार तहसील परिसर में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया तथा एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा नियम विरुद्ध कार्य ना किए जाने की चेतावनी दी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नयन तिवारी ने बताया कि उपरोक्त दोनों अधिकारी मनमाने ढंग से कार्यों को निपटा रहे हैं।तथा अधिवक्ताओं की अनदेखी करते हैं। जिससे न्यायिक प्रक्रिया बाधित होती है। बताया की कार्यशैली में सुधार आने तथा अधिवक्ताओं को विश्वास में लिए जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा तथा न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा। कहाकि किसी भी दशा में चेंबर में या न्यायालय में कोई भी अधिवक्ता यदि उक्त दोनों अधिकारियों से मिलने जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व अध्यक्ष संगम लाल मिश्रा, सुधीर श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।