कहां गायब हो गईं अयोध्या के रामपथ और भक्तिपथ पर लगीं हजारों लाइट्स?

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क  

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामपथ और भक्तिपथ को लेकर एक मामला पुलिस तक पहुंचा है। इससे एक महीने पहले रामपथ के रास्ते में पहली बारिश में ही गड्ढे बनने की बात सामने आई थी। जिसके बाद रोड की निर्माण सामग्री की क्वालिटी पर सवाल उठे थे। विपक्ष ने लखनऊ से लेकर अयोध्या तक में हुए विकास कार्यों पर सवाल उठाए थे। अब एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसको लेकर फिर सरकार की किरकिरी हो रही है। सामने आया है कि रामपथ और भक्तिपथ पर लगीं लाइट्स और गोबो प्रोजेक्टर गायब हो रहे हैं। कॉन्ट्रैक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है।

इसके बाद मामला तूल पकड़ गया है। अब लाइट्स गायब होने के मामले में यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा सामने आए हैं। जिन्होंने राम जन्मभूमि थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शेखर शर्मा ने बताया कि रामपथ और भक्तिपथ पर लगीं बैंबू लाइट्स और कई गोबो प्रोजेक्टर गायब हैं। पुलिस असमंजस की स्थिति में दिख रही है। कुछ लोग लाइट्स के गायब होने पर सवाल उठा रहे हैं। मामला भ्रष्टाचार से जोड़ा जा रहा है। शहर के मुख्य रास्तों पर लाइट्स लगाई गई थीं। लेकिन ये गायब कैसे हो गईं? यह सवाल लोग उठा रहे हैं।

कौन ले गया 3800 बैंबू लाइट्स?

शेखर शर्मा के अनुसार 6400 बैंबू लाइट्स रामपथ पर लगाई गई थीं। वहीं, भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लगाए गए थे। हाल में ही काउंटिंग के दौरान उनको काफी लाइट्स गायब होने के बारे में पता लगा। 3800 बैंबू लाइट्स और 36 गोबो प्रोजेक्टर गायब मिले हैं। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत UP पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। ये मामला इलाके में लोगों के बीच चर्चा में है। कुछ लोग इसे चोरी का केस बता रहे हैं तो कुछ भ्रष्टाचार का। कई लोग इसे लापरवाही से जोड़ रहे हैं, जो अंधाधुंध विकास के समय बरती गई। लोगों के बीच चर्चा है कि आखिर सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगातार दाग क्यों लग रहे हैं?