60 साल की सास ने नई नवेली दुल्हन के माथे पर मारी गोली, जानें वजह
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 60 साल की वृद्धा ने अपनी बहू की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, इस वारदात को लूट के दौरान हत्या का रूप देने की भी कोशिश की गई। अब पुलिस ने इस मामले में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
डेढ़ साल पहले हुई थी कोमल-अमित की शादी
जानकारा के मुताबिक यह घटना जिले के गंगानगर इलाके में मंगलवार की है। यहां दिल्ली की रहने वाली कोमल की करीब डेढ़ साल पहले यहां रहने वाले अमित कुमार से शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद कोमल और अमित पास में दूसरे घर किराए पर रहने लगी। बताया गया है कि घर के काम में कोमल अपने पति अमित से मदद कराती थी। घर में सास की एंट्री बैन कर दी थी।
सास ने बनाई योजना
इस बात को लेकर अमित की मां राधिका देवी और ससुर नरेंद्र सिंह परेशान थे। जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि इसके बाद 60 साल की सास राधिका ने बहू कोमल को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। उसने यू-ट्यूब से हत्या का तरीका सीखा। योजना के तहत सास ने बेटे अमित और अपने पति नरेंद्र को बाहर भेज दिया।
माथे पर सटाकर मारी गोली
इसके बाद राधिका देवी बहू के घर में घुसी। कोमल उस वक्त सो रही थी। तभी सास ने उसके माथे पर तमंचा सटा कर फायर कर दिया। कोमल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वारदात को लूट के दौरान हत्या की शक्ल देने की कोशिश की गई। राधिका ने तमंचा एक पानी की टंकी में फेंक दिया। सूचना पर थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पति और ससुर भी गिरफ्तार
अमरोहा के एसपी आदित्य लंगेह ने बताया कि आरोपी सास राधिका समेत कोमल के पति अमित कुमार और पति नरेंद्र सिंह के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पड़ताल के दौरान पुलिस ने एक पानी की टंकी से तमंचा भी बरामद कर लिया है।