पत्नी की लाश कार में छिपाकर ठिकाने लगाने जा रहा था पति, पुलिस ने पकड़ा तो बोला- बीमारी से मर गई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से है, जहां अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। खबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से है, जहां अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दो माह पहले ही महिला ने मोहल्ले के ही युवक से प्रेम विवाह किया था। महिला के परिजन ससुरालजन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हत्या की सूचना पर पुलिस ने टप्पल के पास से महिला के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर शव को मोर्चरी भेज दिया। पुलिस के अनुसार पिछले कई दिनों से बुसरा की तबियत खराब चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला की जांच होगी।

कार में ले जा रहा था पत्नी का शव

पुलिस ने बताया कि उन्हे  सूचना मिली कि एक युवक पत्नी की हत्या कर शव को फेंकने जा रहा है। सूचना पर क्वार्सी व टप्पल पुलिस सक्रिय हो गई। टप्पल हाइवे स्थित पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने देखा तो महिला मृत अवस्था में थी। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। पुलिस ने आनन-फानन में पति को हिरासत में ले लिया। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह गाड़ी से पत्नी को नोएडा इलाज के लिए लेकर जा रहा था। रास्ते में उसकी मौत हो गई। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं महिला के परिजन पति पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

दहेज की वजह की गई हत्या का आरोप

इंस्पेक्टर  प्रमेंन्द्र कुमार ने बताया कि महिला की  संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हुई थी। महिला के परिजन ससुरालजन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि टप्पल पुलिस ने क्वार्सी पुलिस की मदद से गाड़ी को रास्ते में रूकवा लिया था। परिवार की ओर से दहेज हत्या की तहरीर दी गई है। पुलिस मुकदमें की तैयारी कर रही है।वहीं एसपी सिटी मृगांक पाठक ने कहा कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।