आगरा में TV ने ली नवविवाहित दंपति की जान, मूवी देखते अचानक हो गया ब्लास्ट
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में टेलीविजन ने एक नवविवाहित दंपति की जान ले ली। दोनों रात को बैठे मूवी देख रहे थे कि अचानक ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाका हुआ, जिसके कारण पति-पत्नी बुरी तरह झुलस गए। परिजनों दोनों को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना 4 अक्टूबर की रात की है और 5 अक्टूबर को दोनों की मौत भी हो गई थी, लेकिन इस घटना की चर्चा पूरे आगरा हो रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो टीवी फट गया।
चिंगारी निकली और धमाके के साथ आग लग गई
मिली जानकारी के अनुसार, आगरा के फतेहपुर सीकरी में 26 वर्षीय टीकम सिंह और उनकी पत्नी 22 वर्षीय मिथिलेश बैठकर मूवी देख रहे थे। अचानक टेलीविजन से एक चिंगारी निकली। इससे पहले की टीकम कुछ कर पाता, जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़े गए। टीकम का छोटा भाई और मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर आग बुझाई। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां 5 अक्टूबर को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पिता की मौत, दिव्यांग मां ने पाला, पल में छोड़ गया
बताया जा रहा है कि मोहल्ला मुड़िया खेड़ा के रहने वाले टीकम की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। उसके पिता राजमिस्त्री चंदन सिंह की 16 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद टीकम की दिव्यांग मां ने कड़ी मेहनत करके टीकम और उसके छोटे भाई निशु को अकेले पाला। हाल ही में दोनों भाइयों की सगी बहनों के साथ शादी हुई थी कि हादसे ने नई-नई शादीशुदा जिंदगी की खुशियों को मातम में बदल दिया। अक्टूबर 2022 में भी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में TV फटने से एक शख्स की मौत हो गई थी।
TV ब्लास्ट होने के आखिर क्या कारण रहे होंगे?
आखिर अचानक टेलीविजन ब्लास्ट कैसे हो गया? इसको लेकर लोग चर्चा करते नजर आए। मशीनों का काम करने वाले कहते हैं कि अचानक से वोल्टेज बढ़ा होगा, इसलिए टेलीविजन फट गया। वायरिंग गलत तरीके से होने की वजह से भी हादसा हो सकता है। ज्यादा गरम होने से भी मशीनों के फटने का डर रहता है। कई बार सस्ता और लोकल ब्रांड का टेलीविजन या अन्य मशीन खरीदना महंगा पड़ सकता है। इसलिए गारंटी देने वाली कंपनियों के ही प्रोडक्ट खरीदने चाहिएं और पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद।