चाची से था अफेयर…पति ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक, पीड़िता ने बताई आपबीती
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। युवक के अपने ही चाची के साथ अवैध संबंध बन गए थे, जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसे और उसके बच्चों को पति ने घर से निकाल दिया है। पीड़िता ने ट्रांस यमुना थाने में आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
शाहगंज के तेलीपाडा की रहने वाली एक युवती का विवाह समीर नाम के युवक से हुआ था। शादी के 3 साल बाद समीर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ टेडी बगिया में किराए पर रहने लगा। युवती का आरोप है कि उसके पति के संबंध अपनी चाची से भी बन गए। इसके बाद वह उसके साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद टेडी बगिया में ही छोड़कर आरोपी अपने घर चला गया। पति के जाने के बाद युवती अकेली रहने लगी, फिर बाद में अपनी ससुराल पहुंच गई।
युवती ने लगाए आरोप
युवती का आरोप है कि इसके बाद उसने इस मामले में पति और अपने ससुरालवालों से बात की। साथ ही पूरे मामले को सुलझाना चाहा, लेकिन उल्टे ही ससुरालवालों ने उसे पीटा। 28 मई को पति समीर, सास मुन्नी, चचिया साथ फरजाना ,चचिया ससुरसाकिर, नंनद फातिमा व नसीम ने मिलकर उसे पीटा। फिर उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया। तब इसकी शिकायत युवती ने थाने में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने थाने में की शिकायत
वहीं, अब पीड़िता ने ट्रांस यमुना थाने में आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के एक अफसर ने बताया है कि पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोपों को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवती के ससुरालवालों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में जरूरत पड़ी तो पीड़िता के रिश्तेदारों से भी बात की जाएगी।