आगरा में फ्रिज में छिपा 5 फुट लंबा सांप, घर में फैली दहशत, वाइल्ड लाइफ SOS ने किया रेस्क्यू
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में एक घर में रेफ्रिजरेटर के अंदर करीब 5 फुट लंबा सांप देखकर दहशत फैल गई। हालांकि भयभीत हुए परिवार ने सांप को मारा नहीं। वाइल्ड लाइफ एसओएस की टीम को बुलाकर सांप को रेस्क्यू कराया गया। एसओएस टीम ने सटीकता के साथ सुरक्षित रूप से बचाव अभियान को अंजाम दिया। सांप को घर में रेफ्रिजरेटर स्टैंड के सीमित स्थान में देखा गया था, उसको बचावकर्मी ने धीरे से बाहर निकाला और सांप को बिना कोई नुकसान पहुंचाए रेस्क्यू किया। मेडिकल परीक्षण के बाद रैट स्नेक को उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया। वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि इस तरह की स्थितियां जंगलों के कटाव और शहरीकरण के कारण उत्पन्न हो रहीं हैं। जंगलों से शरीरसृप आबादी की ओर आ रहे हैं और जहां भी उन्हें सुरक्षा जगह दिखती है, वहां छिप जाते हैं। वाइल्ड लाइफ टीम जंगली जानवरों के उनके प्राकृतिक आवास में पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है
गैर विषैली प्रजाति है इंडियन रैट स्नेक्
वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स बैजूराज एमवी ने बताया कि रैट स्नेक एक गैर-विषैली सांप की प्रजाति है। जो कि देखने में जहरीले कोबरा सांप जैसा लगता है। इससे अक्सर लोग डरकर इस सांप की क्रूरता से हत्या कर देते हैं। इंडियन रैट स्नेक पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाने वाली सांपों की एक गैर विषैली प्रजाति है। रैट स्नेक स्थानीय पारिस्थितिक तंत्र के संतुलन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।