यूपी में 8750 डेंगू संक्रमित, 24 घंटे में 439 नए केस, गौतमबुद्धनगर के बाद मुरादाबाद और कानपुर में बिगड़े हालात

यूपी में डेंगू बेकाबू हो चुका हैं प्रदेशभर में बीते 24 घंटे में डेंगू के 439 नए मामले सामने आए हैं
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी में डेंगू बेकाबू हो चुका हैं। प्रदेशभर में बीते 24 घंटे में डेंगू के 439 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 6 जिलों में इस सीजन में 500 से ज्यादा केस आ चुके हैं। 15 मई से 4 अक्टूबर के बीच मुरादाबाद में 703, गौतमबुद्धनगर में 680, लखनऊ में 668, गाजियाबाद में 636, कानपुर में 608 और मेरठ में 572 डेंगू पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। यूपी में अब तक डेंगू के 8 हजार से ज्यादा केस रिकॉर्ड हो चुके हैं।

वहीं लखनऊ में SGPGI के रिटायर्ड डॉक्टर की डेंगू से मौत के बाद अब प्रदेश भर में डेंगू से मौत की संख्या डबल डिजिट में पहुंच गई हैं। हालांकि सरकारी आंकड़ों में डेंगू के कारण अब तक 8 मौतें ही दिखाई जा रही हैं। SGPGI से डेथ ऑडिट के बाद ही इसे कुल मौत की संख्या में जोड़ने की तैयारी है।

SGPGI के बायोस्टैटिस्टिक्स और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सीएम पांडेय का डेंगू से सोमवार को निधन हो गया। एक हफ्ते पहले डेंगू पॉजिटिव आने पर परिजनों ने उन्हें SGPGI में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान चक्कर आने पर वह गिर गए थे। उनके सिर में चोट लग गई थी। संस्थान के न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा था।

सुल्तानपुर जिले में दोस्तपुर के सरैया गांव निवासी डॉ. सीएम पांडेय SGPGI में बायोस्टैटिस्टिक्स विभाग के संस्थापक थे। 27 वर्ष की सेवा के बाद 2018 में सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद वह रायबरेली रोड स्थित एल्डिको कॉलोनी में परिवार के साथ रह रहे थे।

लखनऊ में भी डेंगू बेकाबू

लखनऊ में बुधवार को 26 नए लोग इसकी चपेट में आ गए। ​​​​​डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप अलीगंज, इंदिरानगर, एनके रोड और टूडियागंज इलाके में हैं। यहां चार-चार लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। रेडक्रॉस, सिल्वर जुबिली में तीन-तीन लोगों में इसकी पुष्टि हुई है।

गोसाईगंज, इटौंजा, काकोरी, मलिहाबाद, मोहनलालगंज में एक-एक व्यक्ति डेंगू की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग व मलेरिया इकाई ने 1087 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। इनमें 8 घरों में मच्छरजनित स्थितियां मिलीं। इन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।