अखिलेश यादव ने बताया क्या है 'पीडीए', दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इससे जुड़ने की अपील की
 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि PDA मूल रूप
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि PDA मूल रूप से ‘पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक’ के शोषण, उत्पीड़न व उपेक्षा के खिलाफ उठती हुई चेतना व समान अनुभूति से जन्मी उस एकता का नाम है, जिसमें हर वर्ग के वे सब लोग शामिल हैं।

उन्होंने लोगों से भी इस मुहिम से जुड़ने की अपील की है। कहा कि जो मानवता के आधार पर इस तरह की नाइंसाफी के खिलाफ हैं। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सब इससे जुड़ें।