सचिन तेंदुलकर के बेटे को बड़ा झटका, टीम में जगह नहीं
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को बड़ा झटका लगा है। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप में मुंबई की टीम में शामिल नहीं किया है।
मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सीरीज शुरू करने वाले इस टूर्नामेंट के लिए शनिवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर का नाम शामिल नहीं था।
21 वर्षीय अर्जुन की मौजूदा फॉर्म बेहद खराब चल रही है। प्रैक्टिस मैच में भी वो काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। टूर्नामेंट के अभ्यास मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने टीम D के लिए 4 मैच खेले। लेकिन उनका प्रदर्शन बॉल और बैट दोनों से ही खराब रहा। उन्होंने खेले गए 4 मैच में 4 विकेट चटकाए। वहीं उन्हें इस मैचों में 3 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसमें वो बस 7 रन ही बना पाए।
इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें मुंबई क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।
टीम में शामिल खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।