भारत के खिलाफ T20 सीरीज नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, बोर्ड ने की पुष्टि
पब्लिक न्यूज डेस्क। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले बड़ा फैसला किया है। केन विलियमसन ने कहा है कि वे भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे और टी20 सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। केन विलियमसन काफी समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उनके लिए आराम भी जरूरी है।
टोड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैंपमैन, लाकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी और टिम साउथी (कप्तान)।
बता दें कि केन विलियमसन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के यूएई लेग से ही लगातार खेल रहे हैं। यहां तक कि वे बीच में चोटिल हो गए थे, लेकिन टीम के लिए टी20 विश्व कप खेले और टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया। हालांकि, टीम फाइनल मैच में आस्ट्रेलिया के हाथों 8 विकेट से हार गई थी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।