दिलचस्प खबर: इस देश में मिलता है 'Corona' को खूब प्यार, जानिए पूरा मामला
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। चीन (China) से निकली जानलेवा महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनिया भर में लाखों लोगों की जान ले चुका है। इतना ही नहीं, करोड़ों लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं।
भारत में भी एक बार फिर कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। दुनिया का हर देश कोरोना वायरस से बचने की कोशिशों में जुटा हुआ है। इसके लिए सभी लोगों को घरों में रहने को कहा जा रहा है ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। मगर क्या आपको पता है कि एक देश ऐसा भी है जहां कोरोना को ढेर सारा प्यार मिलता है।
वायरस नहीं, स्पेन के फुटबॉलर हैं कोरोना
आप सोच रहे होंगे कि भला कोरोना वायरस (Coronavirus) को कोई देश कैसे प्यार दे सकता है, लेकिन यहां हम जिस कोरोना (Corona) की बात कर रहे हैं, वो कोई वायरस नहीं, बल्कि स्पेन के दिग्गज फुटबॉलर (Footballer) हैं, जिन्हें कोरोना के नाम से जाना जाता है। अपने शुरुआती करियर में रीयल मैड्रिड जैसे प्रतिष्ठित क्लब के लिए खेल चुके कोरोना का पूरा नाम मिगुएल एंगेल गार्सिया पेरेज रोल्डान (Miguel Ángel García Pérez-Roldán) है, लेकिन उन्हें कोरोना के नाम से जाना जाता है। यहां तक कि उनकी जर्सी पर भी उनका नाम कोरोना ही है। स्पेन में कोरोना काफी लोकप्रिय फुटबॉलर हैं और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं।
12 फरवरी 1981 को स्पेन के टालावेरा डी ला रीना में जन्मे कोरोना (Corona) मिडफील्डर की भूमिका निभाते थे। अब वह अलमेरिया के डायरेक्टर ऑफ फुटबॉल हैं। इतना ही नहीं, कोरोना स्पेन की अंडर-16, अंडर-17, अंडर-18, अंडर-20 और अंडर-21 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। इन टीमों की ओर से उन्होंने 55 मैचों में 8 गोल किए।
कोरोना (Corona) ने शुरुआती दौर में प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब रीयल मैड्रिड के साथ फुटबॉल खेला। हालांकि इसके बाद उन्होंने अलमेरिया का रुख कर लिया और अपने करियर के अधिकतर मैच इसी क्लब से खेले। कोरोना ने कुल 335 मैच खेले और इनमें उन्होंने 22 गोल किए। इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी प्रोफेशनल फुटबॉल खेले।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।