इंतजार होगा खत्म, 22 अगस्त से शुरू होगा 'इंटरनेशनल आर्मी गेम्स 2021' सेना का दिखेगा शौर्य

 

इंटरनेशनल आर्मी गेम्स 2021' का आगाज होने वाला है। इस महीने में 22 अगस्त से रुस में यह गेम्स शुरू हो जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान 101 इंडियन आर्मी की 101 सदस्यीय टुकड़ी हिस्सा लेगी। बता दें यह कार्यक्रम 4 सितंबर तक चलेगा। 22 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों के सैन्य सहयोग को बढ़ावा दिया जाता है।

A 101-member contingent of the Indian Army will participate in International Army Games- 2021 in Russia from 22 August to 4 September: Ministry of Defence pic.twitter.com/74CIQnJGoZ

45 से अधिक देशों की कम से कम 260 टीमों की होगी मेजबानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में 45 से अधिक देशों की कम से कम 260 टीमों की मेजबानी होगी। भारतीय दल आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता, एल्ब्रस रिंग, पोलर स्टार, स्नाइपर फ्रंटियर और सेफ रूट गेम्स में हिस्सा लेगा, जिसमें ऊंचाई वाले इलाकों में विभिन्न अभ्यास, युद्धक इंजीनियरिंग कौशल, बर्फ में संचालन, बाधाग्रस्त इलाके में स्नाइपर कार्रवाई का प्रदर्शन किया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।