विश्व कप जीतने के बाद क्यों चबाई थी पिच की मिट्टी? जानिए रोहित शर्मा ने क्या कहा
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबला बारबाडोस में साउथ अफ्रीका के साथ खेला गया था, जिसको टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत लिया था। भारत को चैंपियन बनाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को बारबाडोस की पिच की मिट्टी को चबाते हुए देखा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ था, वहीं अब इसको लेकर खुद रोहित ने बड़ा खुलासा किया है।
बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों पिच की मिट्टी को चबाया था। रोहित ने बताया कि इसमें कुछ भी छिपाने जैसा नहीं था सब कुछ सामने ही था। मैं सिर्फ उस पल को महसूस कर रहा था। जब मैं पिच पर गया तो मैं देख रहा था कि इस पिच ने हमें ट्रॉफी दिलाई है। इस मैदान और पिच को में अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाऊंगा। इसलिए मैं पिच का हिस्सा अपने साथ रखना चाहता था।टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी के लिए 11 साल का इंतजार करना पड़ा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम तीन आईसीसी के फाइनल हार चुकी थी, जिसके बाद इस बार टीम इंडिया ने करोड़ों फैंस के सपने को पूरा किया है। हर कोई ट्रॉफी की जीत का खुलकर जश्न मना रहा है, टीम इंडिया को शुभकामनाएं दे रहा है। इस पल को कोई भी भारतीय फैंस भुलाना नहीं चाहता है।