आईपीएल 2024 में एक खिलाड़ी है जो काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहा है। अब इस खिलाड़ी की टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह लगभग पक्की मानी जा रही जानिए
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अपना दमखम दिखा रहे हैं। वहीं जो खिलाड़ी इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। बीसीसीआई सेलेक्टर्स की नजरें भी ऐसे खिलाड़ियों पर बनी हुई हैं।आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। वहीं अब एक खिलाड़ी है जो इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहा है। जिसका टी20 विश्व कप में खेलना तय माना जा रहा है।
सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे इस सीजन काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे हैं। हर मैच शिवम टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं। हालांकि अभी तक दुबे को आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन अब शिवम की टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में जगह लगभग तय मानी जा रही है।रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि सीएसके को अभी तक शिवम दुबे से गेंदबाजी कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी है लेकिन दुबे नेट्स पर लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि और ज्यादा अच्छा होता अगर उन्होंने मुश्किल समय में गेंदबाजी की होती। लेकिन उनकी गेंदबाजी क्षमताओं पर कोई संदेह नहीं है।
शिवम दुबे इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। अभी तक खेले गए 8 मैचों में शिवम ने 169 के स्ट्राइक रेट से 311 रन बना दिए हैं। इस दौरान शिवम के बल्ले से 23 चौके और 22 छक्के निकल चुके हैं। इस सीजन अभी तक शिवम सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।