टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का अहम रोल, दिलाएगी दूसरा वर्ल्ड कप
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत हासिल की, पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तान को मात दी वहीं दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया जिससे वो अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है, टीम इंडिया की इस जीत में उनकी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का अहम रोल है जो कि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी का रोल निभा रही हैं ऋचा घोष टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, धोनी की ही तरह वो भी भारत के लिए फिनिशर का रोल निभा रही हैं, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत में उन्होंने बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अहम भूमिका निभाई ऋचा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा उन्होंने दो कैच लिए और एक स्टंपिंग भी की, वहीं बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए और एक कैच भी लिया बंगाल की रहने वाली ऋचा टीम इंडिया को दूसरा वर्ल्ड कप जिताना चाहती हैं पिछले महीने वो अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का भी हिस्सा थीं, अब महज एक महीने के अंदर ही उनके पास फिर से ये कारनामा करने का मौका है।