टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप में बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, यूएसए के खिलाफ कोहली बिना खाता खोले आउट जानिए 

टी20 विश्व कप 2024 मे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अभी तक एक भी मैच में कोहली के बल्ले से ढंग की पारी नहीं निकली
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- टी20 विश्व कप 2024 मे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अभी तक एक भी मैच में कोहली के बल्ले से ढंग की पारी नहीं निकली है। यूएसए के खिलाफ तो विराट बिना खाता खोले ही गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। जिसके बाद कोहली को ओपनिंग में बल्लेबाजी कराए जाने वाले टीम इंडिया के फैसले पर भी काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर रिएक्शन दिया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर कहा कि जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हो तब किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा मैच को जीतना होता है। विराट ने पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है और वे भी इस चीज को पहचानते होंगे। फिलहाल हम लीग चरण में है इसके बाद सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद है फाइनल भी होगा। इसको लेकर उनको सिर्फ खुद पर विश्वास रखने की जरूरत है। जो उनमे काफी ज्यादा है।

विराट कोहली अभी तक इस टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेल चुके हैं और ये पहली बार हो रहा है जब तीन मैचों के बाद भी कोहली 10 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू पाए हैं। तीन मैचों में कोहली के बल्ले से महज 8 रन निकले हैं। आईपीएल 2024 में कोहली ने आरसीबी के लिए ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की थी।इस सीजन कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। जिसके बाद इस बार विश्व कप में कोहली को रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया लेकिन कोहली ओपनिंग में आते ही फ्लॉप हो गए। कोहली की खराब फॉर्म अब टीम की चिंता को भी बढ़ा रही है।