पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की कार का एक्सीडेंट, शोएब सुरक्षित

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक का एक्सीडेंट हो गया है। सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी कार घुस गई। हालांकि, इस हादसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर सुरक्षित हैं। इस दुर्घटना में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। शोएब मलिक भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति हैं।

लाहौर के नेशनल हाई परफॉरमेंस सेंटर के पास एक रेस्टोरेंट के नजदीक एक ट्रक खड़ी थी, जिससे जाकर शोएब मलिक की स्पोर्टस कार टकरा गई। स्पोर्टस कार के अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। इस घटना पर अभी तक शोएब मलिक की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

पाकिस्तान की जियो न्यूज के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि क्रिकेटर की स्पोर्ट्स कार एनएचपीसी से तेज स्पीड में निकली लेकिन वह कंट्रोल में नहीं थी, जिसकी वजह से ये फिसल गई और जाकर ट्रक से टकरा गई।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।