MS धोनी ने ड्रेसिंग रूम में ली क्लास, बोले वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलेगी

एम एस धोनी को पूरी दुनिया कैप्टन कूल कहती है, धोनी ने कई दबाव भरे मौकों पर
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- एम एस धोनी को पूरी दुनिया कैप्टन कूल कहती है, धोनी ने कई दबाव भरे मौकों पर खुद के इमोशंस पर काबू रखा लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कड़ी वॉर्निंग दी थी, धोनी ने खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने की बात कह दी, पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपनी किताब में इसका खुलासा किया है,आर श्रीधर ने अपनी किताब कोचिंग बियॉन्ड में खुलासा किया कि धोनी साल 2014 में खिलाड़ियों पर काफी गुस्सा हो गए थे, श्रीधर ने किताब में लिखा, 2014 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही थी, कोटला में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 263 रन ही बनाए थे, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 215 रनों पर ऑल आउट हुई, हालांकि इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग बहुत खराब थी।

आर श्रीधर ने खुलासा किया कि मैच के खत्म होने के बाद धोनी ने ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम की क्लास लगाई, श्रीधर के मुताबिक धोनी ने कहा, अगर कोई खिलाड़ी अपनी फील्डिंग और फिटनेस के मानकों पर खरा नहीं उतरेगा तो उसे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलेगी, धोनी वनडे और टी20 फॉर्मेट में फील्डिंग को लेकर काफी सीरियस थे और वो हमेशा अपनी टीम में हाई स्टैंडर्स फील्डिंग वाले खिलाड़ी ही चाहते थे, धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत के बाद भी अपनी टीम की कमजोरी गिनाई थी।आर श्रीधर ने अपनी किताब में धोनी को लेकर कई बड़े खुलासे किए,अपनी किताब में लिखा 2016 में एक समय ऐसा भी आया था जब विराट कोहली कप्तान बनने को लेकर काफी उतावले थे, रवि शास्त्री ने उन्हें फोन किया और कहा देखो विराट, धोनी ने टेस्ट टीम की कप्तानी आपको दी है, आपको उसका सम्मान करना चाहिए. वो वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी भी आपको सही समय पर देंगे।