मेगा ऑक्शन में 12 से 14 करोड़ में बिक सकते हैं वेंकटेश अय्यर

 

पब्लिक न्यूज डेस्क। कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनिंग बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवर में वो भले ही अपनी टीम को जीत न दिला पाए हों, लेकिन चारों तरफ उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ हो रही है। अय्यर पारी की शुरुआत में तेजी से बल्लेबाजी करने के अलावा गेंदबाजी भी करते हैं। इस वजह से टी-20 फर्मेट में उनकी अहमियत और बढ़ जाती है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अय्यर की तारीफ की है और उनके खेल को सराहा है। वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि अगले साल होने वाले मेगा आईपीएल ऑक्शन में अय्यर 12 से 14 करोड़ में बिक सकते हैं।

वेंकटेश के आने से कोलकाता में नई ऊर्जा आईपीएल 2021 के पहले फेज में कोलकाता की टीम लगातार हार का सामना कर रही थी। वहीं दूसरे फेज में यह टीम पांच में से तीन मैच जीत चुकी है। कोलकाता को जीत के ट्रैक पर लाने में अय्यर का बड़ा योगदान है। आईपीएल के दूसरे फेज में कोलकाता ने लगातार उनसे पारी की शुरुआत करवाई है और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान अय्यर ने 41, 53, 18, 14, और 67 रनों की पारियां खेली हैं। उनके करियर के दोनों अर्धशतक ओपनिंग करते हुए ही आए हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ अय्यर ने अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित किया है। वेंकटेश के यॉर्कर बहुत तेज नहीं होते हैं, लेकिन उनकी गेंदों पर रन बनाना आसान नहीं है। इसी वजह से टी-20 फॉर्मेट में उनकी अहमियत ज्यादा है।

12 से 14 करोड़ में बिक सकते हैं वेंकटेश पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा "मुझे लगता है कि वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्शन में 12 से 14 करोड़ मिल सकते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन है। उन्होंने 47 के औसत से और 92,93 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उनका टी-20 रिकॉर्ड काफी बेहतर है। उन्होंने 37 के औसत से रन बनाए हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि किन हालातों में कैसे बल्लेबाजी करनी है। इसके साथ ही वो गेंदबाजी भी कर सकते हैं। आईपीएल में उन्होंने दिखाया है कि वो मुश्किल ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। इस वजह से उन्हें मेगा ऑक्शन में अच्छी कीमत मिल सकती है।"

भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं अय्यर अय्यर ने अपने पांच मैचों के आईपीएल करियर में क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों को भी प्रभावित किया है। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं तो वो भारतीय टीम की ऑलराउंडर की खोज पूरी कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और शिवम दुबे के रूप में भारत के पास पहले से तीन ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन विजय शंकर और शिवम दुबे के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। वहीं हार्दिक चोट से उबरने के बाद से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अय्यर टीम इंडिया की जरूरत के हिसाब से फिट बैठते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।