भारत ने की वापसी, टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजों ने दिखाया दम

 

पब्लिक न्यूज डेस्क। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला रोचक होता जा रहा है। हेडिंग्ले में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की है। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 354 रन की लीड के जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए। केएल राहुल के रूप में पहला विकेट गिर जाने के बाद रोहित और पुजारा ने शानदार साझेदारी निभाई। हालांकि रोहित बड़ी पारी खेलने से चूक गए और 59 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हालांकि पुजारा क्रीज पर जमे हैं।

पुजारा का दिखा नया अवतार

काफी समय से खामोश चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने इस पारी में तेजतर्रार शुरुआत की। पुजारा इस समय 91 रन बनाकर नाबाद डटे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर कई चौके लगाए। इस बार पुजारा का अलग अवतार देखने को मिला है। उन्होंने अपनी रणनीति में बदलाव किया और पहले अटैकिंग बल्लेबाजी की, फिर सधी हुई बैटिंग करते नजर आए। उम्मीद है कि चौथे दिन पुजारा अपना शतक पूरा करेंगे।

कोहली भी अर्धशतक के करीब
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी लय में लौट आए हैं। विराट ने इस दौरे की अभी तक की सबसे बड़ी पारी खेली है। वह अभी तक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए। मगर दूसरी इनिंग में वह 45 रन बनाकर नाबाद डटे हैं। विराट के फैंस काफी लंबे वक्त से शतक का इंतजार कर रहे हैं।

भारत पहली पारी में 78 रन पर सिमटा
हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के पिछड़ने की वजह पहली पारी में उनका खराब प्रदर्शन रहा है। पहले दिन पूरी टीम इंडिया 40 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन रोहित शर्मा ने बनाए। इसके अलावा रहाणे ने 18 रन की पारी खेली। सिर्फ यही दो बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंच पाए। बाकी कोहली फिर से फ्लाॅप रहे और 7 रन बनाकर चलते बने। पंत ने भी निराश किया और 2 रन बनाकर आउट हो गए। आखिर में इशांत शर्मा ने 8 रन का योगदान दिया नहीं तो स्कोर 70 रन तक ही पहुंचता।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।