स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा के संग की शादी
भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा के संग शादी कर ली है। यह शादी गुरुग्राम में आज हुई। चहल और धनश्री दोनों ने ही अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास दिन की तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। चहल और धनश्री ने इसी साल अगस्त महीने में सगाई की थी।
चहल ने इंस्टाग्राम पर शादी के बारे में अपने फैन्स को जानकारी देते हुए तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ''हमने ‘एक समय की बात है’ के साथ शुरुआत की थी और आखिरकार ‘हमेशा के लिए खुश’ रहने का मौका ढूंढ़ लिया। धनश्री ने युजवेंद्र को हमेशा और उसके आगे भी साथ रहने का वादा किया।'' धनश्री इससे पहले आईपीएल 2020 के दौरान यूएई पहुंची थीं और चहल के साथ उन्होंने काफी अच्छा टाइम बिताया था। धनश्री रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ भी नजर आईं थीं और हर मैच में टीम का हौसलाअफजाई करने मैदान पर भी पहुंची थीं। विराट की अगुवाई में आरसीबी ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम का पहला खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया था।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।